बागपत, मई 18 -- तपती धूप और गर्म हवाएं स्कूली बच्चों के लिए आफत बन गए हैं। दोपहर अंगारे बरसाती धूप के बीच करीब एक से डेढ़ बजे तक छुट्टी होने पर स्कूल से निकले बच्चे चटख धूप और गर्म हवाओं से बेहाल हो रहे हैं। इस बढ़ते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। सुबह जब बच्चे स्कूल जाते हैं, तब तो अनुकूल मौसम रहता है। इस कारण बच्चों को कोई परेशानी नहीं आती, लेकिन जब स्कूल से वापस घर का सफर बच्चे करते हैं, तब बच्चों की जान पर बन आती हैं। प्रतिदिन ऐसा नजारा सड़कों पर देखने को मिलता है जिनमे लू के थपेड़ों, गर्मी से बचने के लिए कुछ बच्चों ने कैप लगाए थे तो कुछ के अभिभावक सिर और मुंह कपड़े से ढककर निकले। अधिकांश अभिभावक छाते की छांव में उन्हें लेकर घर रवाना हुए। कई बच्चे पानी पीने के साथ सिर और मुंह धुलते नजर आए। कई दिनों से चटख धू...