बोकारो, जून 12 -- सूरज की तपिश अपने चरम पर है। लोग गर्मी के मारे बेहाल हो रहे हैं। इस बीच रही सही कसर बिजली विभाग पूरी कर देता है। बिजली की आंख मिचौली चलती रहती है। इन दिनों दिन हो या रात कभी भी बिजली लंबे समय तक टिक नहीं पाती है। इस भरी गर्मी में बिजली नहीं मिलने से लोग हलकान हो रहे हैं । वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस भीषण गर्मी को बिना बिजली के कैसे काटी जाए। पिछले लगभग सप्ताह पूर्व से लगातार कई कई घंटो तक बिजली की भारी कटौती से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो गये है। मालूम हो कि बिजली की समस्या गर्मी के दस्तक के साथ ही शुरु हो गया है। बिजली की भारी कटौती के कारण लगातार आधे घंटे भी बिजली मिलना नसीब नही हो रहा है। जिससे की आम लोग मोटर चला के दिनभर की अपनी प्यास बुझा सके। विभागीय सूत्रो के अनुसार डीवीसी से ही बिजली की कटौती हो रही है। ...