रिषिकेष, मई 21 -- मानसून को लेकर नगर पालिका प्रशासन मुस्तैद हो गया है। मई महीने में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर जहां लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं तपती गर्मी में नाला गैंग बखूबी अपने सफाई कार्यक्रमों को अंजाम दे रहा है। डोईवाला नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान चलाकर देश को बदलने का जो पीड़ा उठाया है। उसमें हर एक नागरिक को अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानसून आने तक नगर पालिका की सभी नालो को नाला गैंग द्वारा स्वच्छ कर दिया जाएगा। सभी को पर्यावरण मित्रों का सम्मान करना चाहिए, जिनकी बदौलत हम सभी क्षेत्र में रहने वाले निवासी नगर को स्वच्छ बनाने में पर्यावरण मित्रों का बहुत बड़ा योगदान है। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने कहा कि मानसून आने...