कोडरमा, मई 10 -- कोडरमा। गर्मियों की लंबी छुट्टी घोषित करने के ठीक पहले बच्चे इस कूल-पूल डे का बहुत इंतजार करते हैं। प्राचार्या कंचन अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले इस बार गर्मी में अचानक हुई बारिश और बदले मौसम की वजह से घोषित कूल-पूल डे कैंसिल करना पड़ा था। सभी बच्चे उदास होकर पूछते थे कि इस बार स्विमिंग पूल डे नहीं होगा मैम। इसमें बच्चों की खुशी और उत्साह उनकी किलकारियों में दिखाई दिया। बच्चों के साथ वॉटर स्पोर्ट्स खेलने में युक्ता अग्रवाल, सीमा जैन, अनुप्रिया-कनिष्का, पूनम और सुलगना राय ने खूब धूम मचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...