रांची, जुलाई 5 -- तोरपा, प्रतिनिधि। कोयलकारो जनसंगठन की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को तपकरा बाजारटांड में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर तपकरा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया गया। सभा में 42 गांवों से आए सैकड़ों ग्रामीणों की भागीदारी रही। सभा को संबोधित करते हुए झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टर बोदरा ने कहा कि कोयलकारो के शहीदों ने माटी की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। 5 जुलाई जनआंदोलन की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अबुआ दिशुम, अबुआ राज की अवधारणा को साकार करने के लिए हमें पूर्वजों के बताए रास्ते पर चलना होगा। साथ ही झारखंड सरकार से मांग की कि वह गजट में लाकर कोयलकारो परियोजना को हमेशा के लिए रद्...