रांची, जून 1 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने नेता प्रतिपक्ष व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर तपकारा और नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज गोलीकांड के लिए माफी मांगने की मांग उठाई है। भट्टाचार्य ने रविवार को पार्टी कैंप कार्यालय में पत्रकार वार्ता के माध्यम से मरांडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासनकाल में आदिवासियों पर गोलियां चलाई गईं, जिसके लिए उन्हें आज तक जवाबदेह नहीं ठहराया गया। साथ ही, रिम्स-2 के निर्माण के विरोध को लेकर भी मरांडी पर निशाना साधा, दावा किया कि यह विरोध उनके करीबी मित्र सुनील साहू को लाभ पहुंचाने की साजिश है। भट्टाचार्य ने कहा कि मरांडी ने अपने शासनकाल (2000-2003) में तपकारा और नेतरहाट में फायरिंग रेंज के लिए आदिवासियों की जमीन छीनने की कोशिश की थी। ...