रांची, मई 31 -- खूंटी, संवाददाता। नालसा और झालसा के निर्देश एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) अध्यक्ष रसीकेश कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को तपकरा बाजार परिसर में तंबाकू निषेध अधिनियम के तहत एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक करना था। इस अवसर पर डालसा की सचिव राजश्री अर्पणा कुजूर ने कहा कि तंबाकू का सेवन शरीर के लिए धीमा जहर है। उन्होंने कहा कि तंबाकू और धूम्रपान से कैंसर, हृदय रोग, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और वातस्फीति जैसी जानलेवा बीमारियां होती हैं। इसके अलावा श्वसन तंत्र पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, गर्भवती महिलाओं में समय से पूर्व प्रसव, मृत जन्म और शिशु मृत्यु जैसी समस्याएं भी तंबाकू सेवन के ...