रांची, सितम्बर 18 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तपकरा थाना क्षेत्र के डिगरी बगीचा में मंगलवार देर रात 45 वर्षीय पास्कल भेंगरा की अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने बगीचे की झाड़ियों के बीच शव देखा तो सनसनी फैल गई। शव के गले में गमछा बंधा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, खूंटी भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, पास्कल भेंगरा नशे का आदी था और नशे की हालत में अक्सर लोगों से झगड़ा करता था। सोमवार को गांव में बूढ़ी करम पर्व मनाया गया था और रातभर अखाड़े में नाच-गान चलता रहा। मंगलवार को भी करमा नाच का आयोजन था जिसमें पास्कल शामिल था। आशंका जताई जा रही है कि रात में शराब पीने के बाद किसी से विवाद हुआ होगा, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। घटनास्थल से शराब की बोतल बरामद ...