सहारनपुर, जून 30 -- रामपुर मनिहारान। श्री ठाकुर द्वारा सिद्धपीठ मंदिर में 44 वें विराट सात दिवसीय संत सम्मेलन के पांचवे दिन पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानन्द महाराज ने कहा कि आज के व्यस्त समय में जीवन को स्वस्थ रखना एक चुनौती है। तन को स्वस्थ और मन को शांत बनाए रखना बहुत जरूरी है। तभी भगवान का भजन संभव है। अखिल भारतीय सोहम महामंडल शाखा रामपुर मनिहारान के तत्वाधान में आयोजित संत सम्मेलन में महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानन्द महाराज के कृपापात्र स्वामी सत्यानन्द महाराज ने कहा कि आज के व्यस्त जीवनचर्या में तन और मन स्वस्थ रखना एक प्रकार से चुनौती भरा है, अनेकों प्रकार की समस्याओं, खान पान, रहन सहन, दूषित वातावरण आदि के बदलाव के कारण अत्यंत विषम परिस्थितियां बन गई हैं। इसमें तन को स्वस्थ और मन को शांत बनाए रखना बहुत जरूरी है, तभी भजन भी संभव है। संत सम...