रामगढ़, सितम्बर 23 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत इचाकड़ीह पंचायत में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत स्वच्छोत्सव स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व पंचायत के मुखिया रमेश राम ने किया। मौके पर मुखिया ने कहा कि तन मन और वातावरण तीनों को स्वच्छ रखना जरुरी है। तन साफ रहने से शरीर में रोग नहीं होता है। मन साफ रहने से समाज में आपका मान सम्मान बढ़ता है और वातावरण साफ रखने से कई तरह के रोग से सभी का बचाव होता है। पूजा का समय है समाज में रहने वाले सभी लोगों को अपने आस पास में फैले गंदगी को साफ करना चाहिए। स्वच्छता अभियान इचाकडीह मंडाटांड, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इचाकडीह, केदला तीन नंबर दुर्गा मंडप, झारखंड पंद्रह नंबर शिव मंदिर, काली मंदिर, अंबेडकर चौक में चलाया गया। वहीं पंचायत के मुखिया रमेश राम ने स्कूली बच्चो...