रांची, जून 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। विश्व योग दिवस पर शनिवार को रांची के उच्च शिक्षण संस्थानों में योग संगम का आयोजन हुआ। आरयू, आईआईएम, आईएचएम, बीआईटी मेसरा, एक्सआईएसएस सहित सभी कॉलेजों में शिक्षकों-विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास, ध्यान और प्राणायाम किया। आईआईएम में 382 लोगों ने किया योग आईआईएम में 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम पर योग संगम का आयोजन हुआ। इसमें 382 लोगों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन भाग लिया। योग संगम सत्र एस-व्यास विश्वविद्यालय बेंगलुरु के योग प्रशिक्षक आयुष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चला। इसकी शुरुआत शिथिलीकरण अभ्यास और सूर्य नमस्कार के साथ हुई। इसके बाद वृक्षासन, गरुड़ासन, अर्ध चक्रासन, अर्ध कटि चक्रासन, त्रिकोणासन, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन, शशांकसन, पद्मासन और मकरासन सहित कई आसन किए गए। अनुलोम-विलो...