आगरा, नवम्बर 26 -- सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तन्‍या अग्रवाल को संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट लॉन में सम्मानित किया गया। तन्‍या अग्रवाल को गोल्ड मेडल मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनर्स, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से प्रदान किया। वहीं ओपी मल्होत्रा स्मृति पुरस्कार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से सम्मान स्वरूप दिया गया। एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड परीक्षा सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाले वकीलों के लिए अत्यंत प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण परीक्षा है। एओआर परीक्षा में सर्वोच्च रैंक हासिल करना कानूनी पेशे में उच्चतम स्तर की योग्यता और समर्पण का प्रतीक माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...