बिजनौर, जुलाई 21 -- जिला कारागार में गैंगस्टर जाकिब द्वारा साथी बंदी आशु चौहान की पीटकर हत्या करने के मामले में जेल प्रशासन ने सुरक्षा और सतर्कता को ध्यान में रखते हुए आरोपी जाकिब को तन्हाई बैरक में शिफ्ट कर दिया है। जहां वह कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। शनिवार को बैरक में रहने वाले दो बंदियों गैंगस्टर एक्ट में बंद जाकिब और आशु चौहान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जाकिब ने आशु की बेरहमी से पिटाई कर दी। बेहोशी की हालत में आशु को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बंदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़़कंप मच गया था। एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह व एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने जेल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और बंदियों के बयान भी लिए थे। घटना के बाद जेल प्रशासन सर्तक हो गया है। गैंगेस्टर एक्ट ...