विकासनगर, अक्टूबर 1 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में विकासखंड विकासनगर के अंतर्गत क्रॉस कंट्री सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ के बालिका वर्ग में तनु और बालक वर्ग में नासिर हुसैन प्रथम स्थान पर रहे। ग्राम पंचायत लांघा में दौड़ का आयोजन किया गया। ओपन बालक-बालिका की इस दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर तनु, दूसरे स्थान पर गुंजन और तीसरे स्थान पर खुशी रहीं। अंशी चौथे स्थान पर रही। बालक वर्ग में नासिर हुसैन प्रथम, आदर्श द्वितीय आर्यन तृतीय तथा अभीत चतुर्थ स्थान पर रहे। इस दौरान ग्राम पंचायत लंघा की प्रधान उजला तोमर, क्षेत्र पंचायत सदस्य लांघा सुनीता, क्षेत्र पंचायत सदस्य ढलानी आशीष, सहायक अध्यापक अशोक कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी रीन...