बेंगलुरू, अक्टूबर 30 -- इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे तनुश कोटियान ने बताया है कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार कैसे किया? साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करने वाले तनुश कोटियान ने कहा कि मुंबई के अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को नेट्स पर गेंदबाजी करने से उनके ऑफ-स्पिन कौशल को निखारने में मदद मिली। रहाणे स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कोटियान को पता चल गया होगा कि रहाणे जैसे बल्लेबाज को अगर आप गेंदबाजी करते हैं तो आप अपनी कमजोरी पहचान सकते हैं। कोटियान ने चार विकेट लिए जिससे भारत ए ने गुरुवार 30 अक्टूबर को पहले चार दिवसीय मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर नौ विकेट पर 299 रन कर दिया। तनुश कोटियान ने दिन के खेल के बाद कहा, ''मुंबई रणजी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए खेल चुके हैं और वे स्पिन...