हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स ने अपना 14वां अधिष्ठापन समारोह अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में उत्साह के साथ मनाया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ. एस.के. राजू ने की। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने रोटेरियन तनुज गर्ग को कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम का आरंभ क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट संजीव अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें विभिन्न रोटरी क्लबों से आए अध्यक्षों, सचिवों और मंडलीय अधिकारियों का स्वागत किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष अरुण जैन, चीफ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी तरुण सक्सेना और असिस्टेंट गवर्नर आर.सी. नरूला उपस्थित थे। डॉ. एस.के. राजू ने क्लब के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए नए नेतृत्व को मंडलीय कार्यक्रमों मे...