बागेश्वर, दिसम्बर 8 -- कमस्यारघाटी के बगराटी गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पदम सिंह डसीला की स्मृति में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सौजन्य से वर्ष 2009 से लगातार यह प्रतियोगिता की जा रही है। तनुजा, मानस और आशी ने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता जीत ली। सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली के खेल मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद के 11 विद्यालयों के चुनिंदा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें जीजीआईसी कांडा, जीआईसी देवतोली, जीआईसी खैरोली, जीआईसी सानीउडयार, जीआईसी भेटा, राउमावि रावतसेरा, राउमावि सुकल्याड़ी, राजूहा चंतोला, लिटील एंजिल्स पब्लिक स्कूल बेरीनाग सहित क्षेत्रीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के परीक्षा प्रमुख अवकाश प्राप्त शिक्षाधिकारी भगवत सिंह र...