मेरठ, दिसम्बर 21 -- परीक्षितगढ़। नगर के केवी पब्लिक स्कूल की छात्रा ने रस्साकसी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित रस्साकसी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही केवी पब्लिक स्कूल की छात्रा तनीष मोरल की टीम ने इतिहास रचते हुए अंडर 17 गर्ल्स वर्ग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया। इसका श्रेय तनीष मोरल ने अपने माता-पिता, प्रधानाचार्य व प्रबंधन को दिया है। स्कूल अध्यक्ष कमलेश कुमारी ने तनीष मोरल को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। एमडी असीम गुप्ता ने कहा कि स्कूल में हमेशा खेल प्रतिभाओं को हर संभव मदद कर आगे बढ़ाने का मौका देता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. विनय गुप्ता, कोच जानी कुमार सहित ...