विकासनगर, जून 3 -- सोमवार को जारी हुए आईआईटी जेईई एडवांस के नतीजे में जौनसार बावर क्षेत्र खत शिलगांव के सकनी गांव निवासी तनीष पंवार ने आल इंडिया में 851वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा किया। तनीष ने कठोर परिश्रम कर यह परीक्षा उत्तीर्ण की। तनीष के पिता सुन्दर सिंह पंवार बीएसएफ के कार्यरत हैं और माता मीरा देवी ग्रहणी हैं। तनीष पंवार ने हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा सेंटमैरी स्कूल विकासनगर से उत्तीर्ण की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कुल देवता, माता-पिता, शिक्षकों और परिजनों को दिया। साधारण परिवार में पैदा हुए तनीष पंवार ने पहले ही प्रयास में आईआईटी जेईई मैंस व आईआईटी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की। उनके इस सफलता से पूरा परिवार, ग्रामवासी व समस्त क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। तनीष पंवार कई युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रो...