सहारनपुर, अगस्त 5 -- गंगोह। गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में छात्र संसद चुनाव हुआ। जिसमें तनिष्क हेडब्वाय, क्रिस्टी हेडगर्ल बनीं है। चुनाव अधिकारी दीपक सैनी द्वारा घोषित छात्र परिणामों के अनुसार हेड ब्वाय तनिष्क सैनी, हैड़ गर्ल क्रिस्टी सैनी, उप-हेड़ ब्वाय प्राजल सैनी, उप हेड गर्ल इतिश्री ऐरॉन, कल्चरल कैप्टन वेदांत वर्मा, कल्चरल कैम्टन गर्ल्स नताशा बोकाडिया, कल्चरल वाइसकैप्टन अरचिसा सैनी, स्पोर्टस कैप्टन अभिषेक सैनी, स्पोर्टस वाइस केम्टन रिया चौधरी, स्पोर्टस कैप्टन अभिषेक सैनी व स्पोर्टस वाइस केम्टन रिया चौधरी चुने गये। प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह के चुनाव कराकर अध्यायको ने विद्यार्थियों को लोकतन्त्र की महत्ता एवयं प्रक्रिया का प्रारीक्षण दिया। जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की वृद्धि हुई। उप-प्रधानाचार्या पूजा सिंह व ...