पूर्णिया, मई 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पिछले वर्ष के चर्चित तनिष्क शो रूम में डकैती में एक और सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नालंदा जिला के चंडी थाना के चिश्तीपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार उर्फ बाबा के रूप में हुई है। सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया केस के अनुसंधान के क्रम में धर्मेन्द्र का नाम आया था। इस पर लूटी गई ज्वेलरी को खपाने का आरोप है। बता दें कि पुलिस ने मामले में 18 से अधिक आरोपियों को जेल भेज दिया है। जबकि मुख्य लाइनर एवं लूट में शामिल चुनमुन झा को अररिया पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। लूट में शामिल बाकी आरोपी भी जेल भेजे जा चुके हैं। बावजूद अब तक पुलिस को लूटी गई महज एक अंगुठी ही हाथ लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...