अविनाश कुमार, मार्च 13 -- Tanishq Showroom Loot Case: भोजपुर जिले के आरा में स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात ने बिहार में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को दिखाया है। पुलिस अभी 10 करोड़ की इस लूटपाट की पड़ताल में जुटी है। इस बीच पुलिस का दावा है कि पश्चिम बंगाल के बाकुंड़ा जेल में कैद चंदन सिंह उर्फ प्रिंस इस कांड का मास्टरमाइंड है। पुलिस का दावा है कि जेल में वो वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता है और इसी के जरिए उसने तनिष्क लूटकांड में शामिल अपने गुर्गों से संपर्क साधा था। वैशाली जिले के बिदुपर के रहने वाले चंदन को लेकर पुलिस का दावा है कि जेल में रहते हुए चंदन ने आरा के तनिष्क शोरूम से सोने और हीरे के गहने लूटने की प्लानिंग तैयार की थी। इस मामले की जानकारी रखने वाले पुलिस मुख्यालय में मौजूद वरिष्ठ अफसरों का कहना है कि इस लूट...