पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। तनिष्क लूटकांड के वाटेंड को मो राहुल उर्फ मो शाकिब को पुलिस पूर्णिया ले आई है। पूछताछ में उसने लूटकांड से संबंधित कुछ खास खुलासे किए हैं। केस के आईओ पुअनि शशि कुमार भगत ने बताया कि पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। वह पूर्णिया के स्थानीय कुख्यात का गुर्गा रहा है। अररिया में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात चुनमुन झा से उसकी खास दोस्ती रही थी। तनिष्क लूट के दौरान वह फोर्ड कंपनी के समीप से पुलिस पर नजर रख रहा था। साथ ही लूट की घटना से पहले वह बंगाल के कलियाचक गया था। वहां उसने सनिउल शेख से मुलाकात कर लूट की घटना को अंजाम देकर भागने वाले लुटेरे के रहने की पूर्व से व्यवस्था कर रखी थी। कलियाचक निवासी सनिउल शेख के पास से पुलिस ने शो रूम से लूटी गई हीरा जड़ित अंगूठी बराम...