छपरा, मार्च 10 -- पीएनबी के एटीएम के दो गार्ड में से एक की गोली लगने से हुई थी मौत आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी रही दिघवारा पुलिस दिघवारा, निसं। आरा में तनिष्क लूट कांड के बाद हुए मुठभेड में दिघवारा व सोनपुर के एक- एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों पेशेवर अपराधी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त दिघवारा थाना क्षेत्र के नकटी देवी रोड निवासी भुवनेश्वर प्रसाद का पुत्र विशाल कुमार ऊर्फ विशाल गुप्ता बताया जाता है व दूसरा सोनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के प्रदीप राय का पुत्र कुणाल कुमार बताया जाता है। विशाल पिछले 13 अप्रैल 2023 में में सोनपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 12 लाख रुपये लूटने व गार्ड को गोली मारने का मुख्य आरोपी था। उस समय बैक में तैनात गार्ड महेश साह की मौत गोली लगने से हो गई थी जबकि दूसरा गार्ड नरेश राय बुरी तरह घायल हो गया...