समस्तीपुर, मार्च 16 -- समस्तीपुर। आरा में हुए चर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है। सूत्रों के अनुसार इस लूटकांड का तार समस्तीपुर से भी जुड़ गया है। इस लूटकांड के संबंध में एसटीएफ, एसआईटी व भोजपुर पुलिस ने समस्तीपुर में भी कई जगहों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर व मथुरापुर थाना क्षेत्र में भी लूटकांड को लेकर छापेमारी की गई है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...