पूर्णिया, जुलाई 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में पिछले साल हुए तनिष्क लूटकांड में वांटेड को पूर्णिया से गई एसटीएफ टीम ने उत्तराखंड पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसे पूर्णिया ला रही है। आरोपी की पहचान शहर के मधुबनी थाना क्षेत्र के अंडा चौक निवासी मो राहुल उर्फ मो शाकिब के रूप में हुई है। वह पूर्णिया के एक कुख्यात के वाहन का चालक रहा है। उसका उस्ताद अभी हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहा है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की गाढ़ी दोस्ती तनिष्क लूटकांड में मुख्य लाइनर के रूप में सामने आए चुनमुन झा से रही थी, जिससे चुनमुन झा का वह बड़ा राजदार भी है। चुनमुन झा को हाल ही में अररिया पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। बताया जा रहा है कि मो राहुल तनिष्क शो रूम में हुई वारदात के तुरंत बाद भूमि...