बोकारो, जनवरी 16 -- टाउन हॉल कैंप दो में शुक्रवार को बोकारो पुलिस के पहल पर बोकारो ज्वेलर्स एसोसिएशन के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। एसपी हरविंदर सिंह ने कहा ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के संचालकों को थोडी सजगता बरतने की जरूरत है। चेहरे पर मास्क लगा कर या चेहरे पर नकाब लगा कर आनेवालों को किसी भी हाल में प्रतिष्ठान में प्रवेश नहीं दें। चार-पांच की संख्या में युवा को प्रतिष्ठान में प्रवेश नहीं दें। ध्यान रखें कि यदि प्रतिष्ठान में प्रवेश किये गये किसी भी व्यक्ति का आचरण संदिग्ध लगे, तो तुरंत नजदीकी थाना को सूचना दें। सभी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठान में हूटर जरूर लगायें। घटना की कोशिश करने पर तुरंत हूटर का प्रयोग करें। एसपी ने कहा सीसीटीवी कैमरा प्रतिष्ठान के अंदर व बाहर लगाएं। इससे हर गतिविधियों को आप खुद देख सकेंगे. साथ ही...