बक्सर, अगस्त 16 -- बिजनेश न्यूज ---- फोटो संख्या-24, कैप्सन- शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर तनिष्क शोरूम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते लोग। बक्सर, निसं। नगर के ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम में शनिवार को धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। यह हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है। जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में कृष्ण पक्ष के आठवें दिन मनाया जाता है। महोत्सव की शुरुआत पूजा और आरती के साथ की गई। महोत्सव में शहर के काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया।भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा, मित्रता, जीवन दर्शन पर आधारित बच्चों ने अपना परफॉर्मेंस दिया। कई राधा-कृष्णा तो कई कृष्ण सुदामा तो कोई लड्डू गोपाल बनकर महोत्सव में भाग लिए। बच्चों के साथ-साथ उनके साथ आए अभिभावक भी खूब आनंदित हुए। तनिष्क के मैनेजर मृण्मय चटर्जी और फ्लोर ...