बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- तनिष्क में मेहंदी और सोने की चमक से जगमगाया स्टोर फोटो: तनिष्क : बिहार शरीफ के एमजी रोड भराव पर स्थित तनिष्क शोरूम में मेहंदी लगवातीं महिलाएं। बिहारशरीफ। शहर के एमजी रोड भराव पर स्थित तनिष्क स्टोर ने सावन के पावन महीने में अपने ग्राहकों को पारंपरिक मेहंदी लगाकर सामाजिक दायित्व निभाया। स्टोर संचालक उमाकांत गुप्ता, प्रबंधक नौशाद मल्लिक, उप प्रबंधक विकास मिश्रा सहित सभी तनिष्क कर्मचारियों ने मेहंदी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान ग्राहकों ने बड़े पैमाने पर सोने की ज्वेलरी की खरीदारी की। स्थानीय ग्राहक प्रिया ने बताया, मैं बीते 50 वर्षों से तनिष्क की ग्राहक हूं। अपने और परिवार के लिए हमेशा यहीं से ज्वेलरी खरीदती आई हूं। यहां 100% शुद्ध सोना मिलता है और समय-समय पर आकर्षक ऑफर भी मिलते हैं। सबसे खास बात यह है ...