पूर्णिया, जुलाई 5 -- पूर्णिया। लाइन बाजार स्थित तनिष्क शो रूम में तीन जुलाई से ग्राहकों को डायमंड की खरीदारी पर विशेष छूट दी जा रही है। तनिष्क शो रूम में फेस्टिवल आफ डायमंड की शुरूआत की गई है। जिसके लिए तनिष्क शो रूम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। डायमंड के लिए शानदार आफर लाया गया है। इस आफर के तहत 5 फीसदी से 20 फीसदी तक छूट का आफर रखा गया है। शोरूम स्टोर मैनेजर अनुज चौधरी ने बताया कि इस तरह के आफर तनिष्क की तरफ से साल में एक बार लाया जाता है। जिससे कि डायमंड के ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। नए दौर में अब एक्सचेंज की सुविधा को लेकर अब लोग ज्यादा से ज्यादा डायमंड की खरीदारी करते हैं। फेस्टिवल आफर डायमंड नए कलेक्शन के ऐलन कलेक्शन ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। सभी. प्रकार के डायमंड कलेक्शन जिसमें फिंगर रिंग, इअर रिंग, ब...