हजारीबाग, मार्च 9 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हजारीबाग जिला इकाई ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य होली मिलन समारोह मनाने की तैयारी की है। होली मिलन समारोह के आयोजन पर हजारीबाग जिला अध्यक्ष दीपक नाथ सहाय ने कहा कि रंगों का त्यौहार होली आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है और हजारीबाग के कायस्थ परिवार हर साल होली मिलन के मौके पर एक साथ सपरिवार इसे त्यौहार के रूप में मनाते हैं। होली मिलन समारोह में पारम्परिक व्यंजन का लुफ्त लेते हैं। ज्ञात हो कि हजारीबाग बुढ़वा महादेव के समीप स्थित प्रधान कैफेटेरिया वैभवी बैंक्वेट हॉल में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन प्रधान कैफेटेरिया के संचालक डॉ प्रभात कुमार प्रधान के सौजन्य से आयोजित किया गया है। इस होली मिलन समारोह में हजारीबाग शहरी क्षेत्र के साथ साथ...