किशनगंज, जुलाई 16 -- किशनगंज। एक संवाददाता भारत का सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड टाटा ग्रुप का हिस्सा तनिष्क ने किशनगंज में अपना नया स्टोर शुरू कर अपने रिटेल विस्तार में महत्वाकांक्षी कदम उठाया है। इस शानदार स्टोर के शुरू होने की खुशी को अपने उपभोक्ताओं को साथ बांटने के लिए ब्रांड ने हर एक खरीदारी पर सोने का सिक्का व चाँदी का सिक्का नि:शुक्ल उपहार में देने की घोषणा की है। 17-19 जुलाई 2025 तक इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। तनिष्क के स्टोर मैनेजर शोएब खान ने बताया कि ग्राहक इस मौके से अधिक लाभ उठा सकते हैं। भारत के सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड होने के नाते तनिष्क अपने उपभोक्ताओं को अतुलनीय सेवा, आकर्षक अनुभव और खूबसूरत गहनों के साथ खुशी और संतुष्टी देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे रिटेल विस्तार ने हमारे खुबसुरत कारीगरी को और भी ज्यादा ...