रामगढ़, सितम्बर 2 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। होटल तुलसी इन के दूसरे तल्ले में तनिष्क डांस क्लासिस का उद्घाटन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधानसभा विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, बतौर विशिष्ट समाजसेवी सोनोका देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप जलाकर किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि डांस के क्षेत्र में तनिष्क का काफी नाम है। प्रतिवर्ष सैकड़ों युवा और युवतियां डांस सिख कर नाम रौशन कर रही है। मौके पर विमल बुधिया, रंजन सिंह, छोटन सिंह, देवा महतो, इंद्रजीत राम, नीरज मंडल, खेमलाल बैठा, रविन्द्र सिंह छाबड़ा उर्फ बिट्टी, छोटू पटेल, अनुपमा सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...