बिजनौर, अगस्त 21 -- हिंदू इंटर कॉलेज के छात्र तनिष्क कौशिक का चयन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु किया गया है। तनिष्क कौशिक का चयन मुरादाबाद मंडल की टीम में किया गया है। अब यह मुरादाबाद मंडलीय टीम राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश की विभिन्न टीमों से मुकाबला करेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुधीर कुमार के निर्देशन में बैडमिंटन टीम को उचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रधानाचार्य एवं पीटीआई सुधीर कुमार ने जनपद की बैडमिंटन टीम में मंडल स्तर पर उत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों वेदांश पांडे एवं तनिष्क कौशिक को बुधवार को प्रार्थना स्थल पर मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...