कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। भारत विकास परिषद, ब्रह्मावर्त प्रांत ने कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज में भारत को जानो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया। परिणाम इस तरह रहे - कनिष्ठ वर्ग में तनिष्क जादौन और परव मिश्रा (पूर्ण चन्द्र विद्यालय निकेतन), अवनीश शर्मा और अक्षिता सिंह (बी एन एस डी शिक्षा निकेतन), वरिष्ठ वर्ग में अमित कुमार और यश गौतम (बीएनएसडी शिक्षा निकेतन) और अनुष्का प्रजापति और सौरभ पाल (भवदीय मैचलेश विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज)। इस प्रतियोगिता में प्रांत के लगभग 97 विद्यालयों के 17000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि गिरधारी लाल देवनानी ने बच्चों को संस्कार के महत्व के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि प्रेम चन्द्र अग्रिहोत्री ने परिषद की इस पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...