संतकबीरनगर, नवम्बर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मधुमेह अर्थात डाइबिटीज के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह ऐसी बीमारी है, जिसकी चपेट में हर उम्र के लोग आ जा रहे हैं। वैसे तो यह बीमारी होने के कई कारण हैं, लेकिन अनियमित दिनचर्या और तनाव इसका प्रमुख कारण है। डॉक्टर इससे बचने के लिए जीवनशैली में सुधार लाने तथा तनावमुक्त रहने की सलाह देते हैं। वर्तमान समय में युवा भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। तमाम लोग ऐसे हैं जिन्हे पता नहीं नहीं चलता कि वे कब मधुमेह के शिकार हो गए। आज विश्व मधुमेह दिवस है। इस दिन मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने और रोगियों को बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन हाल के वर्षों में मधुमेह के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कई लोगों को अचानक ही पत...