नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का कहना है कि मुस्लिम तनाव में 'अल्लाहु अकबर कहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर जिप लाइन संचालक को लेकर धार्मिक नफरत फैलाने वालों पर उन्होंने केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। पहलगाम हमले से संबंधित एक जिप लाइन ऑपरेटर के वीडियो के संबंध में महबूबा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग बेहद सांप्रदायिक हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग जय श्रीराम कहते हैं वैसे ही मुसलमान मुश्किल के समय में 'अल्लाहु अकबर बोलते हैं। केंद्र सरकार को सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। आतंकी हमले के दौरान 'अल्लाहु अकबर के नारे लगाने के आरोपी जिप लाइन ऑपरेटर मुजामिल के पिता अब्दुल अजीज ने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि वह...