मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024-25 में भाग लेने के लिए बीआरएबीयू की सांस्कृतिक टीम एक मार्च को नोएडा रवाना होगी। नोएडा जाने से पहले गुरुवार को टीम के सदस्यों ने समन्वयक प्रो. इंदुधर झा के नेतृत्व में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय से मुलाकात की। कुलपति ने टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप तनाव में बिल्कुल न रहें, तनाव बढ़ने का असर प्रस्तुति पर पड़ता है। आप जितना तनावमुक्त होंगे आपकी प्रस्तुतियां उतनी ही अच्छी होंगी। हमें विश्वास है कि हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। सांस्कृतिक समन्वयक प्रो. झा ने कहा कि 19 सदस्यीय टीम एक मार्च को नोएडा के लिए रवाना होगी। दो मार्च को टीम का रजिस्ट्रेशन होगा और तीन मार्च से प्रतियोगिता शुरू होगी। इसबार 148 विश्वविद्यालयों की टीम नेशनल यूथ फेस्टिवल ...