मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर बुधवार को विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग द्वारा आत्महत्या रोकथाम हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या रोकथाम एवं जागरूकता से संबंधित पोस्टर को भी प्रदर्शित किया। रैली का शुभारंभ विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार गुप्ता के उद्बोधन से हुआ। रैली कुलपति आवास तक पहुंची जहां कुलपति ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए चिंता और तनाव से मुक्त होकर और अपनी क्षमता के अनुरूप लक्ष्य-निर्धारण पर बल दिया। दूसरी ओर विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश ने अपने व्याख्यान में बताया कि यह रैली समाज में मौन और कलंक की बजाय खुलापन, सहानुभूति और सक्रिय समर्थन को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक रूप से सोच बदलने का ...