संभल, मार्च 7 -- उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि सुरक्षा हमारा पहला दायित्व है। इसीलिए खुद भी सुरक्षित रहें और यात्रियों को भी सुरक्षित रखें। इसके लिए जरूरी है कि कर्मचारी तनाव को घर पर रखकर आएं, डयूटी पर तरोताजा रहकर अंजाम दें। जीएम गुरुवार को क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान (जेडआरटीआई) के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए सुरक्षा एवं संरक्षा पर जोर दिया। इससे पहले उन्होंने उन्होंने डीजल इंजन, एंबुलेंस, नया छात्रावास, कंप्यूटर लैब और सौर ऊर्जा संयंत्र समेत कई नई सुविधाओं का लोकार्पण किया। जीएम ने रेलवे सुविधाओं के विस्तार और कर्मचारियों के कल्याण के लिए कई अहम घोषणाएं भी कीं। करीब चार बजे वह वापस दिल्ली रवाना हो गए। ...