मुरादाबाद, फरवरी 12 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से कर्तव्य बोध एवं तनाव मुक्त परीक्षा प्रोत्साहन शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी गुरुवार को आयोजित होगी। हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज में होने वाली इस गोष्ठी में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को तनाव मुक्त परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गोष्ठी में मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडे, साहित्यभूषण डॉ. महेश दिवाकर व केजीके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...