रिषिकेष, जून 17 -- एम्स ऋषिकेश में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न यौगिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को योग कार्यशाला और व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने प्रतिभाग किया, इस दौरान उन्हें योग क्रियाओं का अभ्यास भी कराया गया। आयुष विभाग की ओर से प्रशासनिक एवं इंजीनियरिंग विभाग के लिए योग कार्यशाला आयोजित की गई। आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ श्रीलॅय मोहंती ने कहा कि वर्तमान दौड़धूप व तनावग्रस्त दिनचर्या में सभी को अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुष विधाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुनिया को योग से रोग मुक्त रखने के संदेश के साथ वर्ष 2015 से हरवर्ष 21 जून को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। आयुष चिकित्साधिकारी डॉ श्वेता मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष ए...