पटना, अक्टूबर 8 -- लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र ग्रेटर तथा सेंट जेवियर्स एलुमिनी एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले गुरुवार को "तनाव प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य" पर कार्यशाला हुई। कार्यशाला सेंट जेवियर्स स्कूल में हुई। आज के समय में अधिकतर लोग तनाव और मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसका समाधान करना आवश्यक हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए "तनाव प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य" विषय पर कार्यशाला हुई। कार्यक्रम में छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच भावनात्मक कल्याण और तनाव सहनशीलता के बारे में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...