पीलीभीत, जून 13 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री की सादगी को यहां भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भुला नहीं पा रहे। दरसअल पूर्व सीएम विजय रुपाणी के असमयिक निधन की सूचना जब यहां पहुंची तो हर कोई सन्न रह गया। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी वर्ष 2024 में 19 सितंबर को आए थे। उनके आने से पहले कार्यकर्ता इतने तनाव में थे कि गुजरात के पूर्व सीएम आ रहे हैं तो इंतजाम मजबूत होने चाहिए। पर पूर्व सीएम रुपाणी जब यहां पहुंचे तो वे इतने सरलता से लोगों से मिले कि अदना से कार्यकर्ता भी उनसे मिल कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा था। असमायिक निधन की सूचना के बाद जिले में सोशल मीडिया पर गुजरात में प्लेन क्रैश हादसे को लेकर संवेदनाएं तैरने लगीं। साथ ही रुपाणी के सहृदय और उनकी सरलता व सहजता को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई। पार्टी के सदस्यता...