आशीष श्रीवास्तव, जून 29 -- भारतीय रेलवे का एक ऐसा विभाग है जहां कर्मियों को स्ट्रेस यानी तनाव भत्ता मिलता है। वेतन के साथ ही मिलने वाली सेलरी स्लिप में 5000 रुपये तनाव भत्ते का जिक्र होता है। यह भत्ता रेलवे के सेंट्रल कंट्रोल में कंट्रोलर के रूप में काम करने वाले कर्मियों को दिया जाता है। यह भत्ता सातवां वेतन लागू होने के बाद लागू हुआ और 2018 से दिया जा रहा है। रेलवे ने इस विभाग को सबसे अधिक संवेदनशील माना है। ये इकलौता ऐसा विभाग है, जहां कर्मचारियों को अपने शिफ्ट में एक मिनट उठने की भी फुर्सत नहीं होती। इस विभाग के अलावा देश के किसी भी विभाग या संस्थान में इस तरह के भत्ते का कोई प्रावधान नहीं है। पूरे एनई रेलवे की बात करें तो गोरखपुर मुख्यालय समेत लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी मंडल मिलाकर कुल 110 कंट्रोलर हैं। गोरखपुर मुख्यालय में प्रमुख मुख...