रामपुर, मई 10 -- जम्मू-कश्मीर या जैसलमेर-जोधपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों में अधिक यात्री भार देखा जा रहा है। इसी संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसको लेकर रामपुर जीआरपी और आरपीएफ भी अलर्ट मोड पर है। रेलवे स्टेशन के आसपास समेत ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के साथ ही सादा कपड़ों में जवानों को तैनात किया गया है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। वहीं,काठगोदाम -जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। जैसलमेर में ब्लैकआउट और आकस्मिक कारणवश गाड़ी संख्या 15014/ 15013 को आंशिक तौर पर निरस्त किया गया है। गाड़ी संख्या 15014 (काठगोदाम -जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस...