नई दिल्ली, मई 13 -- पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते अभी तक काफी हवाई अड्डों से उड़ान सेवा शुरू नहीं हो पाई है। संभावना जताई जा रहा है कि अगर स्थिति सामान्य रहती है तो बुधवार को कुछ स्थानों के लिए उड़ान सेवा संचालित हो जाएगी। मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे से 70 से अधिक उड़ाने रद्द रहीं। हालांकि दोपहर से श्रीनगर से दिल्ली के बीच उड़ान सेवा संचालित हुई लेकिन शाम को बंद कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर इंडिगो, एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ान सेवा को रद्द रखा गया। इंडिगो की तरफ से जानकारी दी गई है कि बुधवार को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह और श्रीनगर के लिए उड़ान सेवा संचालित की जाएगी। यात्री अपनी सुविधा के लिए विमान का स्टेट्स देखते रहें। दूसरी विमानन कंपनियां भी बुधवार से अपनी उड़ान सेवा शुरू ...