कौशाम्बी, जून 13 -- दो वर्गों में तनाव के बीच गुरुवार की देर शाम सैनी पुलिस ने घर में घुसकर युवक की पिटाई करने के मामले में केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सैनी थाना क्षेत्र के बरीपुर निवासी सुनील कुमार साहू उर्फ मोनू पुत्र श्री पाल ने बताया कि गांव के ही निसार अहमद व निजाम उद्दीन ने पिछले दिनों उसके खेत में लगी बल्ली उखाड़कर बगल के खेत में फेंक दी थी। तब यूपी-112 पुलिस को मौके पर बुलाया गया था। उस वक्त आसपास के लोगों ने समझौता करा दिया था। आरोप है कि गुरुवार की सुबह विपक्षी निसार अहमद, निजाम उद्दीन अपने परिवार के मो. शोहराब, बबलू, गुड्डू व तज्जू के साथ मिलकर दरवाजे के सामने खड़े होकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर पिटाई की थी। बीच-बचाव करने पहुंचे पत्नी और बच्चों के साथ भी अभद्रता की थी। मा...