नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- India Bangladesh News: बांग्लादेश में बीते कुछ महीनों से भारत विरोधी बयानबाजी की घटनाओं में तेजी के बाद हाल ही में दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। दोनों देशों ने एक दूसरे के उच्चायुक्त को तलब कर दिया। वहीं हालात इस हद तक बिगड़ गए कि भारत और बांग्लादेश ने अलग अलग शहरों में अपनी वीजा सेवाओं को भी निलंबित कर दिया। हालांकि बीते मंगलवार को यूनुस सरकार ने संबंधों में आई खटास को दूर करने की दिशा में एक अहम घोषणा की है। यूनुस सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि भारत बांग्लादेश से 50 हजार टन चावल खरीदने जा रहा है। इस खरीद की घोषणा करते हुए मंगलवार को अंतरिम सरकार के वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद ने एक बयान में कहा कि अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने के लिए कदम उठाए हैं और...