नई दिल्ली, मई 8 -- पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद टऑपरेशन सिंदूरट के बाद जारी भारत-पाकिस्तान में बढे तनाव के बीच पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के फिरोजपुर में घुसपैठ की कोशिश हुई है, जिसे चौकस बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया है। फिरोजपुर के ब्लॉक ममदोट स्थित बीएसएफ की पोस्ट लक्खा सिंह वाला के पास बुधवार रात 2:30 बजे गेट नंबर 207/1 के पास एक व्यक्ति पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहा था। यहां बीएसएफ जवानों ने उसे चेतावनी देते हुए रुकने को कहा लेकिन वह लगातार आगे बढ़ रहा था, जिसके बाद जवानों ने फायरिंग कर उसे मार गिराया। सीमावर्ती क्षेत्र हाई अलर्ट पर, देखते ही गोली मारने के आदेश पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पंजाब में बीएसएफ ने सीमा पर चाैकसी बढ़ाई हुई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती क्षेत्र हाई अलर्ट पर हैं। बीएसएफ ने सीमा पर लगी फेंसिंग क...